Adsense

​Jaunpur : व्यापारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंच जताया विरोध

अतिक्रमण के नाम पर हो रहा व्यापारियों का उत्पीड़न
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर पंचायत के द्वारा कस्बे में चलाये गये अतिक्रमण अभियान के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न करने का आरोप उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने लगाया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे दर्जनों व्यापारियों ने विरोध जताया। व्यापारियों के विरोध पर नगर पंचायत के ईओ शशिकांत तिवारी ने अतिक्रमण अभियान के दौरान दुकानदारों के उठाये गये सामानों को वापस कराया। चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर और कस्बा चौकी इंचार्ज रविप्रकाश की मौजूदगी में यह बात तय की गई कि दुकानदार सामान नाली के बाहर नहीं लगायेंगे। ठेले और पटरी दुकानदार सड़क पर नहीं बल्कि पटरी तक ही रहेंगे। नगर पंचायत कार्यालय पर विरोध जताने पहुंचने वालों में सत्यप्रकाश जायसवाल, डा. विकास सोनकर, संतोष कुमार, सत्येंद्र सोनकर, बृजेश सोनकर, रिजवान, संजय कश्यप और बाबू आदि व्यापारी रहे।

Post a Comment

0 Comments