जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती की तृतीय साधारण सभा की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा उपरान्त आगे किए जाने वाले सेवा कार्यों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता, जोन चेयरपर्सन धीरज गुप्ता, चार्टर अध्यक्ष डा. जीसी सिंह, डा. रामअवध यादव ने संबोधित करते हुए क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा की तथा आगे भी इसी उत्साह के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। बैठक में सेवा कार्यों का दायरा ग्रामीण क्षेत्रों एवं जरूरतमंदों के बीच बढ़ाने पर जोर दिया गया। अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव नवीन मिश्रा एवं धन्यवाद व आभार कोषाध्यक्ष डा. रश्मि मौर्या द्वारा ज्ञापित किया गया। बैठक में धनंजय पाठक, डा. शकुंतला यादव, डा. सुलोचना सिंह, जागेश्वर केसरवानी, प्रतिमा गुप्ता, डॉ. सरला गुप्ता, अनिल पांडे, डा. राजेश मौर्या, शिवकुमार साहू, ऋषिदेव साहू, देवेश गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, सुधा मौर्या, माया गुप्ता, मिथिलेश मिश्रा, मंगला साहू, गणेश गुप्ता, त्रिलोकी मौर्य, चंदन साहू, सुनील जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News