जौनपुर। कोहरा और गलन की वजह से पड़ रही भीषण ठंड के मौसम में वनवासी, वृद्ध, दिव्यांग, विधवा व बेसहारा लोगों को सहारा देने हेतु प्रथम चरण में भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा द्वारा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में वनवासी सहायता प्रकल्प के अंतर्गत आदिवासी बस्ती रामपुर निकट बरईपार, ग्रामसभा इस्माइला, बदलापुर तहसील के ग्रामसभा दुधौड़ा में कंबल वितरण किया। अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आज हम सबको इन समाज के सबसे निचले वर्ग के लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक ने कहा कि इस भीषड़ ठंड के मौसम में मानवता की सेवा करना जीवन का सर्वोच्च कर्म है। पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद अपने स्थापना काल से ही सेवा कार्य करती आ रही है। परिषद का मुख्य उद्देश्य ही असहाय और वंचित लोगों की सेवा करना है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज यादव ने भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वनवासियों एव असहायों की सेवा के लिए आज गांव में परिषद द्वारा कंबल वितरण किया जाना बहुत ही पुनीत कार्य है। शहर से इतनी दूर आकर इस गांव में कार्यक्रम करने के लिए अध्यक्ष और पूरी टीम को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि ईश्वरचंद मौर्या, संतोष अग्रहरी, शरद साहू, डॉ. दिवाकर गुप्ता, ध्रुव जायसवाल, संजय साहू, आशुतोष पाठक आदि उपस्थित रहे। संचालन सचिव सतेंद्र अग्रहरी व आभार प्रकल्प प्रमुख प्रदीप जायसवाल ने व्यक्त किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News