रामपुर, जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा के जयसिंहपुर बाजार में स्व. वंश नारायण सिंह के आवास पर शोकसभा का आयोजन हुआ। मड़ियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल व अन्य लोगों ने स्व. मंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि स्व. मंत्री होने के साथ-साथ व जुझारू नेता भी थे। क्षेत्र के विकास के लिये लखनऊ तक लड़ते थे उनके प्रयास से क्षेत्र में नोनारी सब्जी मंडी की स्थापना हुई, जिससे हजारों लोगों की रोजी-रोटी चल रही है। शेखूपुर में दूर संचार केन्द्र का स्थापना विभिन्न नदियों पर कई पुल के साथ-साथ कई विकास कार्यों को कराया था जिसे लोग आज भी याद करते हैं। उनके पुत्र निर्भय नारायण सिंह पटेल ने कहा कि पिताजी के मार्गदर्शन पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर अपना दल (एस) राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी, पप्पू माली, राजेश सिंह, उदय पटेल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कैलाश यादव, राजनाथ पटेल, पुष्पेंद्र यादव, कैलाश पटेल, अनुग्रह पटेल, सुनील पटेल, रामलखन पटेल, प्रधान, रामु पाल, अरविन्द पटेल, रामसूरत राजभर, नवनीत सिंह, श्यामलाल पटेल, राकेश पटेल, विजय पटेल, सुनीता पटेल, रवि पटेल एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News