ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के बैनर तले हुआ आयोजन
केएन सिंह
बदलापुर, जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय पर बुधवार को प्रोफेशनल फर्स्ट एड तथा वाउचर फर्स्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन हुआ। जहां पर सेंट जान एंबुलेंस इंडिया इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से लोगों को घायल, बीमार, गंभीर लोगों को डाक्टर या हास्पिटल तक पहुंचाने से पहले दी जाने वाली प्राथमिक सहायता के बारे में बताया गया।मास्टर ट्रेनर डॉ. आरती श्रीवास्तव ने रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना की स्थितियों, उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी मानवता के लिए काम करती है। युद्ध की स्थितियों में युद्धबंदियों और घायलों की मदद करती है। इस दौरान उन्होंने दुर्घटनावश पाकिस्तान पहुंचे भारतीय भारतीय सेना के कैप्टन अभिनंदन को पाकिस्तान से भारत लाने में उसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय दूबे ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। 17 साल नौकरी करने के बाद भी अभी तक ट्रेनिंग होती रहती है। उन्होंने ट्रेनिंग में मिलने वाली जानकारियों को अपने जीवन में उतारने की सीख दी। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संचालक डॉ. अंजू सिंह ने क्षेत्र के लिए संस्था के योगदान के बारे में बताया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देशन में टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण सामाग्री उपलब्ध कराने सहित अन्य तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोग कर रही है। इस दौरान अनुराग श्रीवास्तव, संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News