फैज अंसारी
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भौसिंगपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक वृद्ध को मनबढ़ों ने लाठी डंडे से जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने रात में ही घायल वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। गौराबादशाहपुर थाना के भौसिंगपुर गांव के दशरथ बनवासी और अमर नाथ के बीच काफी दिनों से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। आरोप है कि इसी जमीनी विवाद को लेकर बीती देर रात में लगभग साढ़े नौ बजे अमर नाथ अपने परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ दशरथ बनवासी को भद्दी- भद्दी गाली देने लगा, मना करने पर लाठी डंडा लेकर दशरथ को जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के फलस्वरुप दशरथ बनवासी (60) का सर फट गया। परिजनों ने रात में ही घायल दशरथ को इलाज के लिए सीएचसी चोरसंड गौराबादशाहपुर भिजवाया। थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय ने बताया कि मामले में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News