Jaunpur : जरूरतमंदों को द मर्सी क्लब ने बाटा कंबल

रामज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। द मर्सी क्लब जलालपुर द्वारा 300 जरूरतमंदों को कंबल व 500 लोगों को भोजन कराया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के जनपद चेयरमैन डॉ आरपी विश्वकर्मा ने की। मुख्य अतिथि अपर जिला जज प्रशांत कुमार सिंह ने विधिक न्याय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत गरीब लाचार एवं आसक्त लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसके लिए उनको कोई शुल्क नहीं देना होता है और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाता है। कार्यक्रम के प्रांतीय अध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष क्लब कंबल वितरण रोटी डे, पौधारोपण एवं स्वच्छता जागरूकता तथा चुनाव जागरूकता आदि कार्य करती रहती है। कंबल लेने आई एक दोनों आंख से अंधी लड़की के लिए क्लब के चेयरमैन ने कहा कि उक्त बालिका के शादी के समय पर क्लब 51000 का मदद करेगी उक्त बालिका के लिए जलालपुर क्लब संरक्षक संकटा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गुप्ता टेंट हाउस के तरफ से समस्त टेंट की व्यवस्था उक्त बालिका के शादी में नि:शुल्क रहेगी जलालपुर अध्यक्ष बुलंद भारती ने कहा कि उक्त बालिका की हरसंभव मदद की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरु गोपाल सिंह, डॉ. अकील  अहमद, माला सिंह, राजेंद्र प्रसाद दिलबहार, दिलबहार, मोहम्मद सलीम मास्टर, मुँगना देवी, सरिता अनीता, ऊषा, सरोजा देवी, उमेश यादव, मेनका, रतनलाल मौर्य, मिरु अहमद, विजय मौर्य, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, प्रेम बहादुर यादव, अशोक कुमार, संकटा प्रसाद गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534