Jaunpur : ​पुलिसिया बर्बरता से युवा साथी की मौत के विरोध में कांग्रेसी लामबंद

मुआवजे की मांग के साथ दिया धरना
जौनपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 18 दिसंबर 2024 को लखनऊ में आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई पुलिसिया बर्बरता के कारण हमारे कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रभात पाण्डेय की दुखद मृत्यु हो गयी। शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकताओं ने अपने इस शहीद युवा नेता की मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कलेक्ट्री परिसर में धरना प्रदर्शन किया और महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
हुकुम ने प्रमुख मांगों को बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने इस शहीद युवा नेता की मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग करती है, जिससे उसे न्याय मिल सके। स्व. प्रभात पाण्डेय के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। शहीद प्रभात पाण्डेय के परिवार से किसी को सरकारी नौकरी दी जाए। महामहिम से अनुरोध है कि आप पुलिसिया बर्बरता की इस घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच कराने का आदेश जारी करें, दोषियों को चिन्हित कर सजा दी जाए और शहीद को न्याय दिया जाए। इस अवसर पर परवेज हसन, बाबा सिंह, रेखा सिंह, संदीप सोनकर, डॉ सन्तोष गिरी, डॉ राकेश उपाध्याय, उस्मान अली, ज्ञानेश सिंह, जयमंगल यादव, अजय सोनकर, विकास तिवारी, राकेश सिंह, नीरज राय, अनुराग राय, शैलेन्द्र यादव, विनय तिवारी, देवराज पाण्डेय, सुभाष मौर्या, बृजेश तिवारी, लाल प्रकाश पाल, फैयाज अंसारी, लक्ष्मी सिंह, निशा सरोज, अभिषेक मिश्रा, अमन सिन्हा, शशांक राय अंकित, प्रवीण सिंह, गुलाब सिंह, राणा सिंह, अतीक, रत्नेश यादव, निसार इलाही, विनीत दुबे, विशाल खत्री, वरुण मिश्रा, आशीष यादव, रोहित पाण्डेय, आदिल, ताहिर, इकबाल, अली अंसारी आदि मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534