Adsense

Jaunpur : पोलियो दिवस के पूर्व संध्या पर निकाली गयी रैली

विकास यादव
बक्शा, जौनपुर।
स्थानीय विकास खण्ड अंर्तगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शा एट नौपेड़वा के अधीक्षक डॉ गोपेश सिंह के नेतृत्व में बालिका इण्टर कालेज के छात्राओं के साथ 8 दिसम्बर दिन रविवार को दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार के तहत रैली निकाली गई जहां सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि भारत देश पोलियो मुक्त है, फिर भी अभी कई देशों में है जिसके कारण फिर लौट सकता है। अपने बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न होने दे। पोलियो की खुराक हर बार दिलायें। पोलियो पर देश की जीत बनाये रखने पर योगदान सभी दें। इस अवसर पर डॉ आलोक रघुवंशी, डॉ मनीष सोनकर, सीएचसी के सभी स्टॉफ, बालिका इण्टर कालेज के अध्यापक आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments