Adsense

Jaunpur : अधिवक्ताओं की हंगामी बैठक में घोषित चुनाव तिथियों पर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय

जनवरी से नवम्बर तक आय-व्यय का ब्यौरा एवं आगामी चुनाव सहित कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
मछलीशहर, जौनपुर। अधिवक्ता सभागार में शनिवार एल्डर्स कमेटी के सदस्य केदारनाथ यादव की अध्यक्षता में आय व्यय का ब्यौरा देने एवं अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श के लिए अधिवक्ताओं की बैठक आहूत की गई। इस मौके अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद मिश्र सहित कई पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे। महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने नवंबर माह का आय व्यय प्रस्तुत करने लगे तो उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने आपत्ति जताई और मांग किया कि संघ के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में जनवरी से नवंबर तक का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाय और चुनाव तिथियों पर न्यायिक कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया जाय।
अंततः बैठक स्थगित करनी पड़ी और सोमवार 9 दिसंबर को सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक होना निश्चित हुआ और उस दिन अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिए। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि चुनाव की तिथियों पर न्यायिक कार्य ठप्प रहे जिससे चुनाव में कोई अवरोध न हो। इसकी सूचना सभी न्यायालयों में दे दी जाय।
बैठक में एल्डर्स कमेटी के अशोक श्रीवास्तव, हरिनायक तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता भरत लाल यादव, राम आसरे दूबे, भारत सिंह, प्रेम बिहारी यादव, आरपी सिंह, मानिक चौरसिया, नंद लाल यादव, बनवारी राम मौर्य, रमेश यादव बाबा, कमलेश कुमार, रतन लाल गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments