Jaunpur : बड़े हनुमान मन्दिर रासमण्डल के विकास कार्य के लिये 1 करोड़ साढ़े 6 लाख रूपये होंगे खर्च

जौनपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के सिपाह स्थित बड़े हनुमान जी का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है। यहां नगर क्षेत्र के अलावा बहुत दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। मंदिर का परिषर बहुत बड़ा और बहुत जर्जर स्थिति में है।
खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने बड़े हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए एक पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से मांग किया कि पर्यटन विकास की दृष्टि से मंदिर का जीर्णोद्धार करना अत्यंत आवश्यक है। इस मंदिर से लाखों करोड़ों लोगों की आस्था जुडी हुई है मंदिर की स्थिति काफी जर्जर है।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की मांगों को स्वीकार करते हुए शासन ने पर्यटन विभाग के महानिदेशक को पत्र भेजा जिसमें उन्होंने जौनपुर सदर विधानसभा में बड़े हनुमान मंदिर रासमंडल सिपाह का पर्यटन विकास हेतु प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति कर दी गई है। उक्त कार्य कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा कराया जायेगा। उक्त कार्य करने के लिये मूल्यांकित धनराशि 106.51 लाख रुपए है।
बताया गया कि प्रथम किस्त धनराशि रूपये 61.00 लाख कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को जारी कर दिया गया है। अब जल्द से जल्द मंदिर का कायाकल्प हो जाएगा। यह मंदिर गोमती नदी के पास स्थित है। बगल में छोटा काशी मंदिर भी है। इस मंदिर के निर्माण से पर्यटन की दृष्टि से भी लाभ मिलेगा। यह जानकारी खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534