Adsense

Jaunpur : सघन पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता बैठक करके निकाली गयी रैली

खेतासराय, जौनपुर। आगामी सघन पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए विकास खंड शाहगंज सभागार में विशेष बैठक और जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने जिन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए अभियान के महत्व और उसके प्रभावी संचालन पर जोर दिया।
इस मौके पर डॉ. मसूद अहमद ने बताया कि 8 से 16 दिसंबर तक सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 8 दिसंबर को बूथ दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालयों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद 9 से 16 दिसंबर तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का कार्य करेंगी।
बैठक के उपरांत जागरूकता रैली का आयोजन हुआ जिसे एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी से प्रारंभ होकर खेतासराय चौराहा होते हुए विकास खंड शाहगंज परिसर में संपन्न हुई। रैली के माध्यम से लोगों को पोलियो मुक्त भारत की आवश्यकता और इस अभियान की अहमियत समझाने का संदेश दिया गया।
एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भारत 2013 में पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान अभी तक पोलियो मुक्त नहीं हुए हैं। ऐसे में हमें सतर्क रहकर बच्चों को समय पर पोलियो ड्रॉप पिलाना सुनिश्चित करना होगा, ताकि यह रोग फिर से हमारे देश में प्रवेश न कर सके। जागरूकता और सतर्कता ही इस अभियान की सफलता की कुंजी है।
कार्यक्रम में बीएमसी यूनिसेफ अवधेश तिवारी, डा. सूर्य प्रकाश यादव, प्रतिरक्षा अधिकारी राहुल यादव, मुख्य सेविका अनीता राव सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका उपस्थित रहीं। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन बीएमसी यूनिसेफ अवधेश तिवारी ने किया।

Post a Comment

0 Comments