इस मौके पर खंड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र व्यक्तियों का चयन मानकों के अनुरूप किया जाय। साथ ही चेतावनी दी कि अपात्र व्यक्तियों का चयन करने और सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने पर सर्वेक्षणकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने बैठक में बताया कि इस सर्वेक्षण का कार्य घर-घर जाकर किया जाएगा। उन्होंने योजना में शामिल होने के लिए आवश्यक दस प्रमुख पैरामीटर की जानकारी देते हुये सभी सचिवों से उन्हें भली-भांति समझने और लागू करने की अपील किया।
इस अवसर पर एडीओ एसटी राकेश बहादुर सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर दुर्गेश शर्मा सहित तमाम समस्त सचिव उपस्थित रहे। बैठक में योजना को सफल बनाने और पात्रता के आधार पर चयन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक चर्चा की गयी।
0 Comments