Adsense

​Jaunpur : राजकीय हाईस्कूल सिकन्दरा में लगा कैरियर मेला


सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकंदरा में शनिवार को कैरियर मेले का आयोजन हुआ। मेले का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ संतोष गुप्ता ने मां सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि राजकीय हाईस्कूल बदलापुर खुर्द के प्रधानाध्यापक कमलेश यादव, जिला समन्यवक डॉ राजन सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक देशबंधु, अनिल विश्वकर्मा एवं त्रिभुवन जी रहे। कार्यक्रम का संचालन स.अ. नितीश सिंह ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष गुप्ता ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह् भेंट करके स्वागत किया।
कमलेश यादव ने पंख पोर्टल के लाभ से बच्चों को अवगत कराया। डॉ राजन सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। डॉक्टर, प्रोफेसर, अध्यापक, इंजीनियर, वैज्ञानिक, आईएएस, पीसीएस, नेता, अभिनेता, बैंकिंग,कृषि, व्यवसाय आदि क्षेत्र में अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपने कैरियर के अनुसार विषय का चुनाव कर अपने गुरुओं के कुशल मार्गदर्शन में अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते है। उपस्थित सभी वक्ताओं ने बच्चों के करियर से संबंधित विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।छात्रों ने विभिन्न मॉडल, चार्ट एवं रचनात्मक पेंटिंग से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम में लाल बहादुर यादव, कुलदीप यादव सहित विद्यालय के बच्चों सहित भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। वहीं विद्यालय के अध्यापक  सौरभ ओझा, हरिशंकर भारती, संदीप शुक्ल, राजन तिवारी, राजीव बेनवंशी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments