अनुपम मौर्य
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरसठी वन विभाग रेंज परिसर से बेखौफ बाइक चोर गिरोह ने वनरक्षक की बाइक की चोरी हो गयी। वन विभाग कार्यालय के गेट का ताला तोड़कर गिरोह ने बाइक चोरी की घटना को दिया अंजाम। बरसठी थाना के महज 500 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। सूचना के बाद पुलिस बाइक चोर गिरोह के तलाश में जूटी। बताया गया कि बेखौफ बाइक चोर गिरोह ने वनरक्षक की बाइक की चोरी वनरक्षक के पद पर कार्यरत रवि यादव का बीती रात को समय करीब रात 1 बजे से भोर के मध्य वन रेंज परिसर बरसठी सरसरा से चोरों ने मोटरसाइकिल यूपी 70 जीएस 0153 स्प्लेंडर प्लस रंग सिल्वर ब्लैक व परिसर में लगा स्टेप्लाइजर तथा तीन बैग जिसमें सरकारी कागजात चुरा ले गये जबकि रात्रि में ड्यूटी पर चौकीदार धीरज यादव तैनात थे।
चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत
क्षेत्र में दहशत का माहौल तो तब बन गया जब वन रेंज परिसर बरसठी सरसरा के अंदर रखी लाक की गयी बाइक वन रेंज परिसर के अंदर से ही कटीले तारों को काटकर बाइक को रेलवे लाइन की तरफ से उठाकर निकाल ले गये।
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरसठी वन विभाग रेंज परिसर से बेखौफ बाइक चोर गिरोह ने वनरक्षक की बाइक की चोरी हो गयी। वन विभाग कार्यालय के गेट का ताला तोड़कर गिरोह ने बाइक चोरी की घटना को दिया अंजाम। बरसठी थाना के महज 500 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। सूचना के बाद पुलिस बाइक चोर गिरोह के तलाश में जूटी। बताया गया कि बेखौफ बाइक चोर गिरोह ने वनरक्षक की बाइक की चोरी वनरक्षक के पद पर कार्यरत रवि यादव का बीती रात को समय करीब रात 1 बजे से भोर के मध्य वन रेंज परिसर बरसठी सरसरा से चोरों ने मोटरसाइकिल यूपी 70 जीएस 0153 स्प्लेंडर प्लस रंग सिल्वर ब्लैक व परिसर में लगा स्टेप्लाइजर तथा तीन बैग जिसमें सरकारी कागजात चुरा ले गये जबकि रात्रि में ड्यूटी पर चौकीदार धीरज यादव तैनात थे।
चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत
क्षेत्र में दहशत का माहौल तो तब बन गया जब वन रेंज परिसर बरसठी सरसरा के अंदर रखी लाक की गयी बाइक वन रेंज परिसर के अंदर से ही कटीले तारों को काटकर बाइक को रेलवे लाइन की तरफ से उठाकर निकाल ले गये।
0 Comments