Adsense

​Jaunpur : योग से स्वास्थ्य और सौहार्द का दिया गया संदेश


विपिन मौर्य
मछलीशहर, जौनपुर। सौहार्द बंधुता मंच सहिजदपुर के तत्वावधान में गुरुवार को मछलीशहर ब्लॉक के कमालपुर बगीचा में योग शिविर का आयोजन हुआ। योगाचार्य इंद्रभान मौर्य और पुष्पा मौर्य ने प्रतिभागियों को कपालभाति, वज्रासन, पद्मासन, अनुलोम-विलोम प्राणायाम और हास्य योग समेत अन्य योगासन कराये। उन्होंने योग के स्वास्थ्य लाभों और जीवन में इसके महत्व पर भी प्रकाश डाला। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बीबीपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदयराज मौर्य ने शिविर का उद्घाटन करते हुए योग को दैनिक जीवन में अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर सौहार्द साथी सिकंदर बहादुर मौर्य, प्रकाश यादव, राज बहादुर यादव, जितेंद्र यादव, विजय बहादुर सिंह, केशरी सिंह, लाल बहादुर उपाध्याय, इंद्रदेव प्रधान, अमर बहादुर, डॉ. मदन, सुरेंद्र, प्रमोद यादव, संजय मास्टर, मुन्ना लाल गौतम, बसंत लाल पाल, दिवाकर मौर्य आदि उपस्थित रहे। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया जिन्होंने योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments