जौनपुर। किसानों को योजनाओं का पारदर्शी तरीके से त्वरित लाभ प्रदान कर उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए एग्री स्टैक योजना के तहत सरकार फार्मर रजिस्ट्री द्वारा किसान कार्ड बनवा रही है जिसके द्वारा किसान सम्मान निधि सहित कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को मिलने में सहूलियत होगी। जनपद में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देशन में प्रत्येक गांवों में कैम्प आयोजित कर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य चल रहा है। रविवार को जिलाधिकारी द्वारा हरबसपुर गांव स्थित सीएससी पर फार्मर रजिस्ट्री के लिए चल रहे कैम्प का औचक निरीक्षण किया गया। उपस्थित किसानों को फार्मर रजिस्ट्री की उपयोगिता के बारे में विस्तार जानकारी दी गई। साथ ही जिले के सभी वीएलई को फार्मर रजिस्ट्री में बढ़ चढ़कर काम करने के लिए निर्देशित किया गया। डीएम ने बताया कि जिले में सात लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है जिसमें से अभी केवल लगभग 60 हजार किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कराया गया है। उन्होंने किसानों से भी अपील किया है कि अधिक से अधिक की संख्या में फॉर्मर रजिस्ट्री कराए जिससे जनवरी तक 19वीं क़िस्त का लाभ प्राप्त कर सके।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News