अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज कादीपुर मडियाहूं में रविवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता (प्रतिस्पर्धा) का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद मछलीशहर प्रिया सरोज व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मड़ियाहूं डॉ लीना तिवारी द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों व अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेलों की शुरुआत गॉड ऑफ आनर, वेलकम गेस्ट के साथ शुरू हुआ। मार्च पास्ट के बाद ऑक्टोपस रेस, दौड़, पूजा डांस आदि खेल प्रतियोगिताओं में एक दूसरे के साथ बच्चों ने प्रतिस्पर्धा दिखाई। छात्राओं ने बिजली बचाओ देश को आगे बढ़ाओ जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसकी उपस्थित लोगों ने सराहना किया। उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि इस तरह के खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। मुख्य अतिथि प्रिया सरोज व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर लीना तिवारी ने विद्यालय के छात्र तेजस्वी यादव, गुंजन देवी, आयुष्मान सेठ, स्वास्तिक सिंह और निदा खान को विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए अंशिका राय को सम्मानित किया। प्रिंसिपल मेरी फ्रैंक व प्रबंधक सिस्टर अनूपा ने बच्चों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दिया। इस अवसर पर डॉ रुचि शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, नरेंद्र तिवारी सहित विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News