अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं में पुरातन छात्रों का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पुरातन छात्रों ने अपने छात्र जीवन से जुड़े अनुभवों को मौजूद छात्रों से बातचीत कर साझा किया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। मुख्य अतिथि के रूप में पुरातन छात्र एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि कभी पीछे मुड़कर मत देखना, रुकना मत, रास्ता खुद मिलता जाएगा। पढ़ाई को टारगेट बनाकर आगे जारी रखना और अपने ड्रीम को विकसित करते रहना तभी आप आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि पुरातन छात्रों का धर्म है कि अपने विद्यालय को अपने कर्मों के अनुसार सुंदर और व्यवस्थित बनाएं। उन्होंने विद्यालय के प्रांगण में बच्चों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए फरवरी 2025 तक ओपन जिम बनवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा मुख्य मार्ग से विद्यालय तक टूटी सड़क व विद्यालय गेट को बनवाने का भी आश्वासन दिया। प्राचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हमें पुरातन छात्रों पर गर्व है, जिन्होंने विद्यालय को इस ऊंचाई तक पहुंचने में हमारी मदद किया। कार्यक्रम में प्रीति शुक्ला, संतोष तिवारी, विमल पाठक, बालकृष्ण ओझा सहित दो दर्जन से अधिक अल्युमिनी छात्र मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News