चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के भदराव गांव के पास नहर की पुलिया सकरी होने के कारण अनियंत्रित स्कार्पियो नहर में जा गिरी। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग किसी तरह से ड्राइवर को बाहर निकाल के सीएचसी भेजे। चालक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि सिकरारा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी श्यामबिहारी यादव स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर सुरियावां गया था। आधी रात को वापस लौटते समय भदराव गांव के पास शारदा सहायक खण्ड 39 की नहर की पुलिया सकरी होने के कारण अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी। रात होने के कारण आसपास के लोगों को समझने में देर लगी। मौके पर पहुंच आसपास के लोग किसी तरह से गाड़ी में फंसे ड्राइवर श्यामबिहारी व एक अन्य को बाहर निकाला। श्यामबिहारी को चोट आयी है जबकि दूसरा व्यक्ति बाल बाल बच गया। घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस के शुरुआती जांच में सामने आया है कि धुंध कोहरा और गाड़ी की तेज रफ्तार दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकती हैं। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और गति नियंत्रित रखें।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News