रामनगर, जौनपुर। समग्र शिक्षा के तत्वावधान में ब्लॉक संसाधन केंद्र रामनगर पर नि:शुल्क उपकरण वितरण कैंप का आयोजन सुभाष गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर एवं जिला समन्वयक समग्र शिक्षा जौनपुर के द्वारा आयोजित कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मड़ियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल एवं मंडल अध्यक्ष भाजपा मडियाहूं राजेश सिंह के द्वारा किया गया। विधायक मड़ियाहूं द्वारा फीता काटकर दिव्यांग बच्चों को वितरण के लिए आए हुए नि:शुल्क उपकरण ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरणों का वितरण कराया गया। विधायक मड़ियाहूं ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष बच्चों के लिए किए जा रहे सार्थक प्रयास के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों को समाज से जोड़ने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। संचालन शिक्षक संघ अध्यक्ष रामनगर डॉ. अरुण सिंह ने किया। इस अवसर पर श्रीप्रकाश सिंह, सत्येंद्र सिंह संतोष पटेल, अशोक कुमार गौतम, राकेश यादव, साधना दुबे, सपना सिंह, सत्यभामा यादव, सीमा सिंह आईटी टीचर, ऋषभ यादव, दिव्यांग बच्चों सहित उनके अभिभावक एवं शिक्षक रामनगर विवेक सिंह, सीमा सिंह, डॉ. रमेश मौर्य, रमाशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 Comments