​Jaunpur : राजस्व वाद, आईजीआरएस एवं फार्मर रजिस्ट्री को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वाद, आईजीआरएस एवं फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में बैठक हुई जहां उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी राजस्व वादों के निस्तारण में गति लाते हुये लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण सुनिश्चित करें। फार्मर रजिस्ट्री हेतु रोस्टर वाइज कैंप लगाकर शत-प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाले शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में संदर्भों को डिफॉल्टर की श्रेणी में न जाने दें। सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने मंडल स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए शिकायतों का ससमय निस्तारण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, आईएएस इशिता किशोर, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, उपजिलाधिकारीगण सहित तमाम अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534