2 करोड़ 8 लाख रुपए से तहसील में बनेगें भवन
केराकत, जौनपुर। तहसील के पुराने भवनों को ध्वस्तीकरण करने के बाद शासन द्वारा स्वीकृत तहसील के भवनों के पुनर्निर्माण के लिए शनिवार को एसडीएम सुनील कुमार भारती ने धार्मिक सम्मत कर्मकाण्ड के अनुसार पूजा अर्चना के साथ आधारशिला का शुभारंभ किया। सभी कर्मकाण्ड धर्मज्ञाता सर्वेश कुमार पाण्डेय उर्फ टोनी द्वारा सम्पन्न कराया गया। बनने वाले भवनों के निर्माण कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय निर्माण निगम भदोही के परियोजना प्रबंधक वीके गुप्ता ने बताया कि 2 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से बनने वाला केराकत तहसील कार्यालय का भवन एकदम नया लुक होगा जिसकी भव्यता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने पर विवश कर देगी। एसपीआरयू इन्ट्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश कुमार सिंह व अवधेश कुमार पान्डेय ने बताया कि अगले 6 माह के अंदर इस नये भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। मालूम हो कि तहसील में उपजिलाधिकारी कार्यालय, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय सहित निर्माण होगा। इस अवसर पर तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार यादव, तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुबाष चन्द्र सिंह एडवोकेट, राजेश पान्डेय एडवोकेट, नमःनाथ शर्मा एडवोकेट, सुबाष शुक्ल एडवोकेट, मान्धाता सिंह एडवोकेट, हिरेन्द्र यादव एडवोकेट, छोटेलाल निडर एडवोकेट, कानूगो हनुमंत तिवारी, लेखपाल राजेश बाबू, स्टेनों पंकज यादव व कम्प्यूटर आपरेटर मुकेश कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Mumbai
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
varanasi