जौनपुर। कोशिश की मासिक काव्य गोष्ठी बाबू रामेश्वर प्रसाद सिंह सभागार रासमंडल में व्यंग्यकार सभाजीत द्विवेदी प्रखर की अध्यक्षता में हुई जहां वार्षिक समारोह २ फ़रवरी को आयोजित करने के निर्णय लिया गया। इस मौके पर जनार्दन प्रसाद अष्ठाना ने मां वीणा पाणि की वंदना की ओर अपनी रचना-जीवन नदिया की धार/कितनी इसकी रफ्तार/बहती ही जाये हैं/उतरेंगे हम किस पार/जीवन के उतार-चढ़ाव का परिदृश्य खींच गई। गिरीश कुमार गिरीश का मुक्तक- असंभव है कपट छल से सुकूं ना चैन पाओगे/निगल जायेगी दलदल हवश की गर डूब जाओगे/मुखौटे में न खो जाये तुम्हारा रूप, रंग, चेहरा/मुखौटे पर मुखौटा यार कब तक तुम लगाओगे। समाज में व्याप्त पांखड पर करारा प्रहार कर गया। रामजीत मिश्र का शेर- तामीर हो गई दीवारें, छत भी डाल लिया/शरायत क्या हैं नहीं जाना, आशियां के लिए। मानवीय मूल्यों के क्षरण पर सटीक टिप्पणी करत लगा तो वहीं प्रो. आर.एन. सिंह की पंक्तियां. अच्छे-भले शरीफों को अब कोई नहीं पूछने वाला/ओछी हरकत करने वाला, माननीय किरदार हो गया। सामाजिक विसंगति पर चोट कर गई। अशोक मिश्र का दोहा- सरसो शरमाई बहुत सुन गेहूँ की बात/चलो बसंती हम करें जल्दी फेरे सात/प्रकृति का मनोरम चित्र खींचा। राजेश पांडेय की रचना— काहे कंगना गढाये/न भाये अंगना/दाम्पत्य के नोक-झोंक की बानगी पेश कर गई तो अनिल उपाध्याय की क्षणिका- पारा लुढका, जाड़े का है योग/ठंड से बचने के लिए करें आजवाइन का प्रयोग। गोष्ठी को आनंदित कर गई। नन्द लाल समीर का शेर- पहले रहते थे कच्चे घरों में लोग/लेकिन बात-बचन के पक्के होते थे/बदलते परिवेश पर कटाक्ष कर गया। फूलचंद भारती और आलोक रंजन सिन्हा की रचना भी खूब पसंद आई। जेब्रा अध्यक्ष संजय सेठ विशिष्ट अतिथि की भूमिका में रहे। संचालन अशोक मिश्र ने किया। अन्त में डा. विमला सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News