जौनपुर। विकासखंड शाहगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राजेपुर में रविवार रात अज्ञात चोरों ने स्टोर का ताला तोड़कर एमडीएम खाद्यान्न चुराने की कोशिश की। चोरों ने 5 बोरा खाद्यान्न निकालकर विद्यालय बाउंड्री के बाहर नहर किनारे रख दिया, लेकिन उसे ले जाने में असफल रहे। रविवार रात, चोरों ने विद्यालय स्टोर का ताला तोड़कर भीतर से एमडीएम खाद्यान्न के 5 बोरे निकाले। इस दौरान, विद्यालय के पास स्थित मंदिर में रहने वाले एक बाबा ने संदिग्ध आवाजें सुनीं। बाहर निकलने का प्रयास करने पर उन्होंने पाया कि उनके कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी। बाबा ने तत्काल अपने मोबाइल से ग्राम प्रधान और 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर ग्राम प्रधान और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच में स्टोर का ताला टूटा हुआ पाया और बाउंड्री के बाहर नहर किनारे खाद्यान्न के बोरे बरामद किए। बाद में पुलिस ने बोरे स्टोर में सुरक्षित रखवा दिए। प्रधानाध्यापक ने सोमवार को घटना की लिखित शिकायत सरायख्वाजा थाने में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News