मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमालपुर ग्राम निवासी संजय मौर्य का 15 वर्षीय पुत्र अंश शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में आ गया। दर्दनाक हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि सुबह वह अपने चाचा राकेश को साइकिल से खाना पहुंचाने के लिए गैराज में जमालपुर बाजार जा रहा था। इसी दौरान जौनपुर की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। आननफानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और चाचा राकेश द्वारा उसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह अपने मां-बाप की इकलौती संतान था। इधर घटना के बाद ट्रक को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News