श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। आधार कार्ड बनवाने के नाम पर भोली-भाली जनता से मनमाने तरीके से धनउगाही की जा रही है। इसके खिलाफ कार्रवाई न होने से निजी केंद्रों की मनमानी इस कदर बढ़ती जा रही है कि निर्धारित फीस से लगभग 6 से 7 गुना अधिक वसूली कर रहे हैं। बेचारी जनता मजबूर होकर देने के लिए विवश है। क्षेत्र में आधार कार्ड न तो अब ब्लॉक पर बनता है और न ही बैंक में शिविर लग रहा है इसके चलते लोग निजी केंद्रों पर जाने को विवश हो रहे हैं जिसके चलते जेब ढीली करनी पड़ रही है।गौरतलब हो कि सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारने के लिए बायोमैट्रिक व आधार कार्ड से लिंक करा रही है। ऐसे में जिन लोगों के आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि व पता आदि का संशोधन कराने के लिए डाकघरों व बैंकों को अधिकृत किया गया है, लेकिन नियमित रूप से आधार कार्ड व संशोधन आदि कार्य न होने के कारण पैसे की लालच में चंद लोगों द्वारा नगर क्षेत्र व आस-पास की छोटी-बड़ी बाजारों में चोरी-छिपे खोले गए निजी आधार कार्ड केंद्र पर आसानी से बन जाता है जहां पर आधार कार्ड पर जन्मतिथि, पता, पति का नाम, बायोमैट्रिक इत्यादि कार्य जहां निर्धारित शुल्क से कई गुना अधिक की वसूली की जाती है।
एक पीड़ित ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि खेतासराय कस्बा व आस-पास के ग्रामीण इलाकों में कुछ निजी केंद्र खोलकर उक्त कार्य मनमानी तरीके से कर रहे है। पीड़ित ने बताया कि निजी आधार कार्ड केन्द्र पर सुबह से शाम तक जी-हुजूरी करने के बाद किसी तरह संशोधन होता है। वह भी एक आधार कार्ड पर बायोमेट्रिक के लिए 500 से 1000 की वसूली की जा रही है जबकि इसकी निर्धारित शुल्क 100 रुपये बतायी जा रही है, लेकिन इस सब को धता बताते हुए धड़ल्ले से वसूली की जा रही है। उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश चौरसिया ने बताया कि मनमानी वसूली अनैतिक है, जांच कराकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News