खुटहन, जौनपुर। खुटहन व सरपतहां थाने की पुलिस टीम ने बीती रात मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय बदमाश को गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। थानाध्यक्ष सरपतहां मनोज कुमार सिंह रात करीब 10 बजे रामनगर तिराहा पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बिना नंबर की बाइक सवार 2 युवक पुलिस को देख भागने लगे। पीछा किए जाने पर जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर तमंचे से गोली चला दी। कंट्रोल रूम के माध्यम से आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया। दूसरी तरफ से थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह मय फोर्स आ गए। दोनों तरफ से घिरने पर बदमाश सुईथाकला की तरफ मुड़ने में असंतुलित होकर गिर गए। बदमाशों ने फिर गोली चलाई जो दिव्य प्रकाश सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी। तब पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो एक के पैर में लगी। वह घायल होकर गिर गया। दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। गिरफ्तार शुभम सिंह आजमगढ़ के दरवेशपुर का निवासी है। इस मौके से बिना नंबर की बाइक, 315 बोर का तमंचा, खोखा व कारतूस मिले हैं। पुलिस उसे उपचार के लिए सीएचसी सुइथाकलां फिर जिला अस्पताल ले गई। सीओ शाहगंज अजीत कुमार सिंह चौहान ने बताया कि शुभम सिंह के विरुद्ध जलालपुर, सरपतहां, मछलीशहर व आजमगढ़ जिले के फूलपुर थानों में हत्या के प्रयास, गैंग्स्टर, आर्म्स एक्ट, चोरी, लूट आदि के 8 मुकदमे दर्ज हैं।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News