Jaunpur : खेल से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास : कपिलमुनि

गुरुकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर।
खेल से जहां मन-मस्तिष्क का विकास होता है, वहीं उनका शारीरीक विकास भी होता है। एक स्वस्थ चित्त बच्चा ही अच्छी शिक्षा भी ग्रहण करता है। यह बातें नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि ने कही। वह स्थानीय नगर के जंघई रोड पर स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक खेल-कूद समारोह के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उन्होंने कबड्डी की विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब कोई बच्चा स्वस्थ चित्त रहता है तो उसका दिमाग भी बहुत तेज चलता है इसलिए अभिभावकों और शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाई के ही साथ खेल तथा व्यायाम के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर रस्साकशी विजेता टीम एवं खो-खो की टीम के कप्तान को अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विहिप नगर अध्यक्ष जगदम्बा जायसवाल, सभासद सनोज गुप्ता, अनिल, श्रीमती रंजना दुबे, मंगल सिंह, डॉ. परिमल तिवारी, गरिमा स्टडी सेंटर के प्रबंधक समर बहादुर सिंह, शुभम दुबे, शिवम दुबे संग विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक विशंभर दूबे ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534