​Jaunpur : चम्मच दौड़ में कांता, कुर्सी दौड़ में जहरा ने मारी बाजी


रचना विशेष विद्यालय में हुआ खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन
जौनपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को रचना विशेष विद्यालय में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब जौनपुर सूरज के अध्यक्ष विकास साहू विक्की, विशिष्ट अतिथि क्लब के पूर्व अध्यक्ष व एमजेएफ संतोष साहू बच्चा तथा अन्य अतिथियों में पूर्व अध्यक्ष त्रिपुण्ड भाष्कर मौर्य, एमजेएफ आनंद स्वरूप व रेखा मौर्या उपस्थित थे।
खेलकूद प्रतियोगिता में चम्मच दौड़ में कांता तिवारी, सुई-धागा में महिमा, मेढ़क दौड़ में प्रिंस गुप्ता, जलेबी दौड़ में नमन प्रजापति, टाफी दौड़ में अमर, केला दौड़ में गौरव, कुर्सी दौड़ में जहरा फातिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कहा कि समाज को इस तरह के बच्चों के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए आगे आकर इन्हें आत्म निर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गौतम चंद, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. संतोष कुमार सिंह, रविरंजन, जितेन्द्र, दामिनी यादव, नीतू यादव, होरेंद्र मौर्या, बबिता सिंह, लाल साहब यादव का सहयोग सराहनीय रहा। संचालन समन्वयक सचिन यादव व आभार विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर द्वारा किया गया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534