देशवासियों के हृदय में हमेशा अमर रहेंगे मनमोहन जी: राकेश मिश्रा
बृजेश यादवखुटहन, जौनपुर। अपनी कुशल नीति से देश को आर्थिक रुप से मजबूत बनाकर पूरी दुनिया में भारत का झंडा बुलंद करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सम्पूर्ण देशवासियों के हृदय में हमेशा अमिट रहेंगे। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कांग्रेस कार्यालय पिलकिछा पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही।
कांग्रेस नेता श्री मिश्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री के देशहित में किए गए कार्यों को विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि वे वित्त मंत्री के तौर पर भारत में आर्थिक उदारीकरण से भारत को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया। प्रधानमंत्री के रूप में गरीबों और मजदूरों के लिए मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना लाकर रोजगार के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य किया। उपस्थित कांग्रेसियों ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन युवा कांग्रेस नेता विपिन शर्मा ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन शर्मा, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रत्नेश यादव, राजेन्द्र शर्मा, जिया लाल यादव, राजेश कुमार, भोला, शुभम यादव, संजय उपाध्याय, डा. राजेन्द्र प्रसाद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News