समरसेबल स्टार्टर समेत अन्य उपकरण उठा ले गए चोर
मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के जरौना जंघई मार्ग पर स्थित कसेरवा गांव के पूर्व प्रधान की मशीन घर का ताला चटकाकर अंदर लगे हजारों के सामान सहित अन्य उपकरण बीती रात चोर उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिजन पुलिस को चोरी की सूचना दी। कसेरवा ग्रामसभा के पूर्व प्रधान राकेश कुमार पाण्डेय का घर से थोड़ी ही दूर पर पंपिंग सेट मशीन है। बीती रात चोरों ने मशीन का ताला तोड़कर अंदर लगा समरसेबल स्टार्टर, स्टेप्लाइजर, 8 बोरी धान सहित अन्य उपकरण उठा ले गए। सुबह घर से मशीन पर राकेश गए तो टूटा ताला और वहां का नजारा देख दंग रह गए। समरसेबल स्टार्टर स्टेबलाइजर समेत अन्य उपकरण गायब थे। पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा आसपास खोजबीन करते हुए पुलिस को सूचना दी।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News