Adsense

​Jaunpur : थर्ड जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता अभियान आयोजित

खेतासराय, जौनपुर। विकासखण्ड शाहगंज सोंधी के सभागार में गुरुवार को नई चेतना थर्ड जेंडर आधारित भेदभाव और हिंसा के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य समाज में महिलाओं और कमजोर वर्गों के प्रति हो रही हिंसा को रोकने और इसके प्रति लोगों को जागरूक करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि थर्ड जेंडर आधारित हिंसा न केवल व्यक्तिगत अधिकारों का हनन है, बल्कि यह समाज के विकास में बाधा भी है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें समान अवसर प्रदान करना जेंडर आधारित हिंसा को रोकने का महत्वपूर्ण कदम है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेश यादव ने सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों, जैसे घरेलू हिंसा अधिनियम, यौन उत्पीड़न से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, पोक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम और सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी दी।
बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय ने बैड टच और गुड टच के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इन कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन और समाज में जागरूकता लाना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के महत्व पर भी चर्चा हुई जिसमें वक्ताओं ने कहा कि बेटियों को शिक्षा और समान अधिकार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है, जो जेंडर आधारित हिंसा को समाप्त करने की दिशा में बड़ा कदम होगा। कार्यक्रम में एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने महिला हिंसा के खिलाफ़ उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। अंत में ब्लॉक मिशन प्रबंधक संदीप द्विवेदी और प्रियंकेश प्रजापति ने सभी से अपील किया कि वे अपने घरों और समुदाय में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों का सम्मान करें। इस अभियान का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाएं। कार्यक्रम में सूचना विभाग की सोनम सरोज और उनकी टीम द्वारा जेंडर भेदभाव और हिंसा पर लोकगीत प्रस्तुत कर जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य सेविका अनीता, कोऑर्डिनेटर रजनीश सिंह सहित भारी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री और सहायिकाएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments