जिला शांति समिति की हुई बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा की उपस्थिती में जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित अधिकारीगण आगामी महाकुंभ के दृष्टिगत सभी प्रकार की व्यवस्थाएं जैसे सड़क, प्रकाश व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से भी सहयोग करने की अपील की।जनपद में चाइनीज मांझा की बिक्री पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि अभियान चलाकर चाइनीज मांझा बिक्री करने वालों पर कार्यवाही की जाए, इसके साथ ही संबंधित एसएचओ और हल्का सिपाही की भी जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने ई-रिक्शा से संबंधित रूट डाइवर्जन, रूट प्लान व्यवस्था आदि को व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को निर्देशित किया कि व्यापारियों को जागरूक किया जाए कि बिक्री के दौरान वे सड़कों पर अतिक्रमण न करें। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामानों की बिक्री न किया जाए। इसके साथ ही इसका प्रयोग भी ना करने की सलाह सभी को दी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने कहा कि तथ्यों की सत्यता की जांच बाद सोशल मीडिया पर खबरों को प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कानून व्यवस्था प्रभावित न हो। पुलिस प्रशासन जनपद में अमन चैन कायम रखने के लिए कटिबद्ध है, शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान सहित शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News