Jaunpur : बेखौफ चोरों ने लाखों के कीमती जेवरात समेत नकदी पर फेरा हाथ

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, आम जनमानस ने भड़का आक्रोश
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर।
स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र के बराई गांव में बीती रात चोर घर के 4 कमरों का ताला तोड़कर लाखों रूपये के गहने समेत नकदी लेकर चंपत हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बराई गांव निवासी भुक्तभोगी जयहिंद के अनुसार बीती रात करीब साढ़े 10 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये। सुबह उठे तो दूसरे तल के चार कमरों का ताला टूटा हुआ था। कमरे की अलमारी और सूटकेश टूटी हुई थी। सारा सामान बिखरा पड़ा देख पैरों तले से जमीन खिसक गई। देखते ही देखते चोरी की खबर जंगल की आग की तरह गांव में फैल गई।
जयहिंद के मुताबिक अलग-अलग कमरों में लाखो रूपये के गहने और नकदी रखा था। चोर सब उठा ले गये। चोर छत से साड़ी के सहारे उतरकर भाग गये। घटना की सूचना पर कोतवाल अवनीश राय, थानागद्दी चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह और फॉरेन्सिक टीम मौके पर जांच पड़ताल कर सैंपल अपने साथ के गई। पुलिस मुदकमा दर्ज कर संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं आये दिन हो रही चोरियों से आम जनमानस में रोष व्याप्त है। लोग घटनाओं के लिए क्षेत्रीय पुलिस की कार्यशैली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534