Jaunpur : ​अतिक्रमण पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर

नगर की सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर सोमवार को नगर की पटरियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। प्रयागराज में लगने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक महाकुम्भ मेले के भव्य आयोजन में पूर्वांचल से जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम की कठिनाई का सामना करना पड़े, इसके लिए सड़कों एवं पटरियों को खाली कराए जाने के निर्देश दिए गए। पुलिस एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार कर लोगों से सड़क की पटरिया से अपना अवैध अतिक्रमण हटा लेने का निवेदन किया गया था। कुछ लोगों ने तो स्वयं अपने अतिक्रमण निर्धारित समय सीमा के भीतर हटा लिए लेकिन अधिकांश लोगों ने अपने अतिक्रमण नहीं हटाए, जिसके लिए विगत शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मछलीशहर कुमार सौरभ एवं क्षेत्राधिकारी परमानन्द कुशवाहा द्वारा समूचे नगर में पैदल भ्रमण कर पुनः लोगों से निवेदन किया गया कि वह अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोपहर पालिका प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा सबसे पहले मुख्य तिराहे से प्रतापगढ़ रोड पर अतिक्रमण हटाया गया। रोडवेज बस अड्डे के बाहर बाउंड्री पर कई स्थाई निर्माण किए गए थे, जिन्हें बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त किया गया। लोगों द्वारा पटरिया पर अवैध अतिक्रमण कर लगाए गए, टीनशेड हटाए गए इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रयागराज मुख्य मार्ग पर शुरू की गई जो चौराहे से लेकर हिन्दू इंटर कॉलेज तक की गई, जिसमें लोगों द्वारा पटरियों एवं नालियों पर किए गए स्थाई निर्माण एवं टीनशेड सहित सारे अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। अभियान में अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, अवर अभियन्ता शिवानन्द वास्को, कर अधीक्षक अवधेश प्रसाद, लिपिक ज्ञान प्रकाश सहित प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा बड़ी संख्या में पुलिस एवं पीएसी के जवान थे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534