नौपेड़वा, जौनपुर। बाजार स्थित राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सोमवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मनोज मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा एक ऐसी कड़ी है जिसके बिना आप देश की व्यवस्था में असफल नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की हिदायत दी। डॉ. मिश्र ने साइबर जागरूकता को लेकर बताया कि अनजान नम्बर काल उठाने से परहेज करें। साथ ही व्हाट्सएप वीडियो काल न उठाने के प्रति सचेष्ट किया। उन्होंने नई पीढ़ी को जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना जीवन सार्थक नहीं हो सकता। बच्चों ने देश प्रेम, जल संचय, पर्यावरण संरक्षण आदि से सम्बंधित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया। स्वच्छ भारत अभियान पर ज्ञानवर्धक नाट्य प्रस्तुत कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। प्रेरणादायक कार्यक्रम के माध्यम से सोशल मीडिया के लत सावधान रहने की हिदायत दी। साइबर क्राइम के प्रति भी आगाह किया। विद्यालय प्रबंधक प्रमोद जायसवाल एवं रोहन जायसवाल ने आये हुए आगन्तुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य पंकज तिवारी ने अभिभावकों को बच्चों के प्रति अपनी भी जिम्मेवारी का एहसास कराया। डायरेक्टर पारुल जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान भाजपा नेता पंकज जायसवाल, अशोक जायसवाल, अमरनाथ यादव, मुरली वाले हौशला, गिरिजा शंकर यादव, शिक्षक नेता सरोज सिंह शिक्षाविद डॉ. ब्रजेश कुमार यदुवंशी, दिनेश यादव फौजी, सम्पादक रामजी जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, अजय पांडेय आदि मौजूद रहे। संचालन छात्रा आरुषि अग्रहरि, आयुषी यादव एवं सलमान शेख ने किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News