Jaunpur : पं. दीनदयाल के जन्म शताब्दी पर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन

 जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर जिला स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर एवं यूथ वर्ग बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 31 दिसम्बर, 2024 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर, जौनपुर में खेला गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव रहे। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतल सिन्हा, उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का मार्ल्यापण कर स्वागत किया गया।
स्टेडियक के बॉक्सिंग प्रशिक्षक शशि कुमार यादव ने मौसम खराब होने की स्थिति में भी अपने अथक प्रयास से बॉक्सिंग प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराया। खेले गये बाउट का विवरण निम्नवत है सब-जूनियर बालिका- 33-35 किग्रा. भारवर्ग में प्रथम स्थान रोशनी, द्वितीय स्थान-प्रियान्शु, संयुक्त रूप से तृतीय स्थान-रोशनी बिन्द, नन्दिनी, 35-37 किग्रा0 भारवर्ग में प्रथम स्थान- मुस्कान, द्वितीय स्थान- आया चौहान, संयुक्त रूप से तृतीय स्थान- नव्या चौहान व अमृता यादव, 37-40 किग्रा0 भारवर्ग में प्रथम स्थान- अदिति विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान प्रिया यादव, संयुक्त रूप से तृतीय स्थान- श्रेजल यादव एवं शिवांगी यादव, 40-43 भारवर्ग में प्रथम स्थान संध्या यादव, द्वितीय स्थान शीतल यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान- पूजा यादव व आंचल चौहान, 43-46 किग्रा0 में प्रथम स्थान उजाला यादव, द्वितीय स्थान पूजा यादव, संयुक्त रूप से तृतीय स्थान- शालू यादव व स्मृता गुप्ता रहीं। जूनियर बालिका- 44-46 भारवर्ग में प्रथम स्थान अक्षरा विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान खुशी, संयुक्त रूप से तृतीय स्थान- शालिनी एवं ब्यूटी यादव, 46-48 भारवर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्मी सिंह, द्वितीय स्थान स्नेहा गुप्ता, संयुक्त रूप से तृतीय स्थान- श्रद्धा चौहान एवं सौम्या विश्वकर्मा, 48-50 किग्रा0 भारवर्ग में प्रथम स्थान धम्मरत्ना बौद्ध,  द्वितीय स्थान खुशी विश्वकर्मा, संयुक्त रूप से तृतीय स्थान बिन्दु चौहान एवं दिव्यांशी यादव रहीं। यूथ बालिका- 48-50 किग्रा0 में प्रथम स्थान अंजली, द्वितीय स्थान रिशम यादव, संयुक्त रूप से तृतीय स्थान- स्नेहा पाण्डेय व सुहानी विश्वकर्मा रहीं। उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप खिलाड़ियों तथा निर्णायकों को पुरस्कार तत्काल न देकर उनके खाते में धनराशि स्थानान्तरित की जायेगी। मैच के निर्णायक के रूप में शशि कुमार यादव, सिद्वार्थ यादव, सिद्वार्थ कुमार, मो0 फैज, सनी यादव, अक्षय विश्वकर्मा, मुकेश एवं राजकुमार यादव रहें।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534