Jaunpur : ​कोई बच्चा आउट ऑफ़ स्कूल न रहे

बीआरसी पर 155 नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर।
सभी आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन करके उनका नामांकन कर उन्हें शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ें। आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शारदा एप पर पंजीयन करके उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का दायित्व सभी नोडल शिक्षक का है। उक्त बातें बीआरसी पर आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए आयोजित प्रशिक्षण में विकास खंड के नोडल शिक्षकों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने समापन के अवसर पर मंगलवार को कही।
3 दिवसीय प्रशिक्षण में सभी नोडल शिक्षकों को शारदा पोर्टल के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान बताया गया कि नेवर इनरोल्ड और ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हाकन कर आउट ऑफ स्कूल बच्चों में शामिल करके उनका नामांकन करें। प्रशिक्षण में आरटीई, नामांकन, ठहराव, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया। शारदा मॉड्यूल के माध्यम से सभी विषय वस्तु पर विस्तार से जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में डॉ संतोष कुमार तिवारी, शिवाकांत तिवारी, राजेश यादव, धर्मेंद्र तिवारी, अरविंद मिश्रा ने सभी विषय वस्तु पर विस्तार से बताया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534