Adsense

​Jaunpur : संगठन को मजबूत बनाने का करें कार्य

अपना दल (एस) की हुई मासिक बैठक
मड़ियाहूं, जौनपुर। मड़ियाहूं में अपना दल (एस) पार्टी की मासिक बैठक कार्यालय में हुआ। बैठक के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य डॉ. सुनीता वर्मा रहीं। विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष (बौधिक मंच) राजनाथ पटेल, प्रदेश महासचिव (अनुसूचित मंच) ललई सरोज एवं प्रदेश सच्ची रामउजागिर मौर्या एवं वक्ता प्रदेश सचिव (युवा मंच) उदय प्रताप पटेल रहे।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने किया और संचालन जिला महासचिव नितेश पाठक ने किया। डॉ. सुनीता वर्मा ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने किये सभी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव चलकर पार्टी का लोगों को सदस्य बनाना हैं। वहीं राजनाथ पटेल ने मछलीशहर जिले में 4 विधानसभा है। सभी विधानसभा अध्यक्ष अपनी कमेटी को पूरा कर लें और सभी जोन अध्यक्ष भी अपनी कमेटी को पूरा करें। तभी बहन अनुप्रिया पटेल के हाथों को और मजबूती मिलेगी। जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने कहा कि जिस विधानसभा और जोन का संगठन पूरा नहीं हुआ हैं। इस महीने में सभी लोगों के सहयोग से पूरा किया जायेगा। जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर पटेल ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को बहन अनुप्रिया पटेल के विचारों को लोगों को बताकर पार्टी में हर समाज के लोगों को जोड़ना है। बैठक में चन्द्रशेखर चौहान को पार्टी का सक्रिय सदस्य बनाया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य सुरेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य राकेश पटेल, मीडिया सचिव सुनील पटेल, सभाजीत पटेल, सुधाकर पटेल, संजू पटेल, सरोजा पटेल, मुन्ना गुरु, चांदनी सरोज, डॉ. उदय पटेल, जमील शेख, दया पटेल, सार्जन पटेल, रविशंकर गुप्ता, ऋषि जायसवाल, राकेश सरोज, सुनील यादव, मुक्तेश्वर पटेल, रिंकी चौरसिया, राहुल पटेल, रवि पटेल, नीरज पटेल, जीतेन्द्र पटेल, राजेश पटेल, शेरे हिन्द पटेल, लल्लन पटेल, बचाऊं पटेल, प्रदीप, अनिल पटेल, सतीश पटेल, शुभम सिंह, गौरीशंकर पटेल, त्रिभुवन पटेल, अशोक दुबे, रेखा पांडेय, विजय शंकर पटेल, संतोष जायसवाल, दिनेश विश्वकर्मा, मुख्तार अहमद, चन्द्रशेखर चौहान, धीरेन्द्र पटेल, प्रवीण कुमार, प्रमोद पटेल, ओमप्रकाश सिंह, प्रमोद पटेल, दीपक सिंह, सोचन पटेल, कन्हैयालाल पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments