गौराबादशाहपुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक के पिलखिनी ग्राम पंचायत में शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय इंटर कालेज के निर्माण के लिये भूमिपूजन व शिलान्यास माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि इस कालेज के निर्माण से बालिका शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत इस पिछड़े इलाके में बालिकाओं को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने सरकार की इस बेहतरीन योजना की सराहना की। मालूम हो कि धर्मापुर गांव में पिछले महीनों इस कालेज के निर्माण के लिये भूमि पूजन किया गया था लेकिन भूमि उपयुक्त न होने से धर्मापुर को निरस्त कर प्रशासन ने इस कालेज को पिलखिनी ग्राम पंचायत में प्रस्तावित कर दिया। कालेज का निर्माण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग करायेगा। विभाग के जेई केतन कुमार ने बताया कि चार करोड़ 51 लाख रुपये से इस का निर्माण होना है। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि राहुल सिंह, सचिव राजेश यादव, केदारनाथ सिंह, उमा सिंह, शैलेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
0 Comments