जौनपुर। शहर के पुरूषोत्तमपुर उर्फ पाण्डेयपुर परगना हवेली तहसील सदर में स्थित गाटा सं. 86क/0.16200, 78/0. 125हे., 84/0. 0080हे.85/0.0400 हे. है। काश्त करने से रोकने व अवैध तरीके से कब्जा करने के सम्बन्ध में एक युवती ने बुधवार को जिला प्रशासन के कार्यालय पर पहुंच कर जिला पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रार्थिनी उपरोक्त पते की स्थायी निवासिनी है। प्रार्थिनी उक्त गाटा संख्या पर काबिज दाखिल चले आ रहे हैं जिस पर पट्टीदार त्रिभुवन, दिलीप कुमार, आद्या शंकर, अवधेश कुमार पुत्रगण विश्राम और सुजीत कुमार पुत्र त्रिभुवन, पियारी देवी पत्नी त्रिभुवन और अन्य परिवार के सदस्यों द्वारा भूमि काश्त करने पर आकर मौके पर ट्रैक्टर के सामने लेट जाती है तथा काश्त करने से रोक देते हैं जबकि उपरोक्त लोगों का उपरोक्त गाटे से कोई सम्बन्ध नहीं है। मौके पर उपरोक्त लोग आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है और पूर्व में गम्भीर मुकदमों में वांछित है। उक्त लोगों द्वारा हमारे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दी जाती है। कहा जाता है कि हम तुम्हारी भूमि काश्त नहीं करने देंगे जो करना है कर लो, हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता। मेरे परिवार में पिता नहीं है, मेरी मां चलने फिरने में असमर्थ है इसलिए हम गार्गी यादव मदद की गुहार लगा रहे हैं। उसने जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उपरोक्त प्रकरण का जांच कराकर विधिक कार्यवाही करने की कृपा करें, ताकि उक्त प्रार्थिनी के साथ न्याय हो व प्रार्थी अपनी भूमि काश्त कर सकें। आपको बता दें कि गार्गी यादव पुत्री निर्मला देवी पत्नी स्व. उमाशंकर साकिन मौजा कदम रसूल हुसेनाबाद परगना हवेली थाना लाइन बाजार की रहने वाली हैं।
0 Comments