Adsense

​Jaunpur : आपदा में स्काउट, गाइड करे तन-मन से मदद : डॉ अब्दुल कादिर

जौनपुर। पांच दिवसीय स्काउट, गाइड शिविर के समापन के अवसर पर जिला संगठन आयुक्त राकेश कुमार मिश्र ने स्काउट, गाइड को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया। शिविर में स्काउट गाइड को आपदा में चिकित्सा के लिए प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें टोली विधि, टेंट निर्माण, प्रार्थना, झंडा गीत, प्रतिज्ञा नियम सिद्धांत, सेल्यूट इतिहास की जानकारी दी गई। प्रबंधक डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को आपदा में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो उसकी तन-मन से मदद करें। साथ ही यह भी बताया कि शिविर में स्काउट, गाइड को इस प्रकार प्रशिक्षित किया जाता है कि किसी की मदद करने योग्य बन सके। शिविर के समापन पर प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने स्काउट गाइड को बताया कि किसी भी आपदा में स्काउट गाइड अपने कठिन परिश्रम और लगन से ही अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकते हैं। स्काउट, गाइड की ट्रेनिंग प्राप्त करना अपने आप में गर्व का अनुभव कराता है तथा नौकरियों में बोनस अंक भी प्राप्त होता है। 5 दिवसीय शिविर में विद्यालय के स्काउट अध्यापक धर्मेंद्र कुमार यादव, सह स्काउट अध्यापक मोहम्मद जैस, सैयद सलाहउद्दीन, सुशील सिंह, अनुपम सिंह, ट्रेनर अंबुज सिंह एवं खुशबू मौर्य ने स्काउट, गाइड को प्रशिक्षित किया।

Post a Comment

0 Comments