जौनपुर। ग्लोबल यूथ फिल्म फेस्टिवल चंडीगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर के जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के संरक्षण में सृजित फ़िल्म 'महुआ एक योद्धा' को प्रदर्शित किया गया। यह फ़िल्म बेसिक के चिंतनशील शिक्षक शिवम सिंह के निर्देशन में बनी है जिसमें उन बच्चों की परिस्थिति को प्रदर्शित किया गया है जो किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं जा पाते। इसमें आवाज़ दी है शिक्षक प्रेम चन्द्र तिवारी और छायांकन राकेश कुमार सिंह ने संभाला है। फ़िल्म का अवॉर्ड लेने हेतु रीठी ग्रामवासी अभिभावक विकास तिवारी चंडीगढ़ गए। फ़िल्म को यूट्यूब पर शिवमसरजी नामक चैनल पर रिलीज किया गया था। इसमें एक मजबूर बच्ची की समस्याओं को दिखाने का प्रयास किया गया है जो अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण एक-एक पल का सदुपयोग करती है। फ़िल्म में आम जनमानस की समस्याओं को दिखाने का प्रयास है। बेसिक शिक्षा में बच्चों के सामने आने वाली विकट स्थिति से लड़ने के रास्तों को ढूंढने का प्रयास करती फ़िल्म है महुआ एक योद्धा। इस फ़िल्म में गांव की परिस्थितियों में रह रहे अभावग्रस्त बच्चों की मजबूरियों को दर्शाया गया है। बच्चे गांवों में आज भी शहर की आरामत लब ज़िंदगी को नहीं जानते। आज भी उन्हें घास फूस के बने मड़हों, छप्परों में रहना पड़ता है। इतनी मुसीबतों के बावजूद वे शिक्षा के लिये लड़ते हैं और हर वह मुकाम हासिल करते हैं जो संसाधनयुक्त वातावरण के बच्चे आसानी से प्राप्त कर लेते हैं।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News