Adsense

Jaunpur : कुलपति से मिला शिक्षक संघ

प्रतिनिधिमंडल ने रखी अपनी मांग
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह से महाविद्यालय के शिक्षकों की बहु प्रतीक्षित मांगों को लेकर डॉ. जेपी सिंह के नेतृत्व में शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सभी महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के पीएचडी कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया के लिए विज्ञापन तत्काल निकालने, कार्यरत शिक्षकों को शोध हेतु निश्चित शुल्क रुपए 1,50,000 से कम करके रुपये 30,000 से 50,000 मध्य करने, नए मानक को पूरा करने वाले शिक्षकों को शोध निर्देशक बनाए जाने के लिए आवेदन के लिए पोर्टल खोलने तथा जिन शिक्षकों को पीएचडी की डिग्री अवार्डेड है के अनुमोदन सहित तमाम लंबित मांगों को लेकर कुलपति से विस्तृत व तार्किक वार्ता की।
कुलपति प्रो. वंदना द्वारा सभी मांगों पर अपनी सहमति दी देते हुए जल्द ही औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण कर निर्णय लेने के लिए आश्वासन दिया। शिक्षक संघ फुपुक्टा के प्रांतीय सदस्य डॉ. सुभाष चंद्र वर्मा, प्रांतीय सदस्य डॉ. इंद्रजीत सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. रेखा त्रिपाठी, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री डॉ. जेके राव, संयुक्त मंत्री डॉ. पवन पांडे तथा कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार कसौधन, पुस्तकालय मंत्री डॉ. नीरज सिंह सहित तमाम शिक्षकों ने मांगों का समर्थन किया।

Post a Comment

0 Comments