धीरज सोनी
मुफ्तीगंज, जौनपुर। अधिशासी अभियंता इंजीनियर विद्युत वितरण खंड-ग्रामीण (केराकत) दिब्य रंजन के दिशा निर्देशन में कई स्थानों पर राजस्व वसूली की गयी। साथ ही रोकड़ पटल का शिविर लगाकर 302 उपभोक्ताओं का योजना पंजीकरण कराकर कुल 15.02 लाख की राजस्व वसूली करके 302 बड़े बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन किया गया। इसी क्रम में 58 उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी चल रही समस्याओं का समाधान किया गया। खंड के अंतर्गत सभी उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए योजनाओं का लाभ लेने हेतु उपभोक्ताओं को प्रेरित किया गया। वह विद्युत बिल का भुक्तान न करने वाले बड़े बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन कराया गया है।
0 Comments