Jaunpur : ​मीटर कनेक्शन न देकर आधार कार्ड पर बिजली बिल देने का आरोप

शिकायत की गयी तो समाधान न करके कनेक्शन ही काट दिया गया
संजय शुक्ला
जौनपुर। बिजली बिल में धांधली करने का आरोप लेकर हाइडिल परिसर पहुंचे उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही एसीएम प्रथम इं. विवेक खन्ना को पत्रक सौंपते हुये कार्यवाही की मांग किया। केराकत के सुरैला गांव की अनुसूचित बस्ती के लोगों के अनुसार कैम्प लगाकर आधार व मो.नं. लेकर नि:शुल्क कनेक्शन कर दिया गया। साथ ही कहा गया कि जब खम्भे, तार, मीटर कनेक्शन किया जायेगा तब बिल आयेगा लेकिन मीटर कनेक्शन न देकर आधार व मोबाइल नम्बर से बिल बनाया जा रहा है जो गलत है। इसके अलावा बीते 23 जनवरी को लगे कैम्प में पत्रक देकर समस्या के समाधान की बात कही गयी तो उस पर कोई विचार न करके कनेक्शन ही काट दिया गया है। शिकायत करने वालों में धर्मराज, संजय कुमार, प्रेम कुमार, राजेश, सतीश, यशपाल, राहुल कुमार, बाबू राम, राम किशुन, खबरी, फागू राम, फौजदार, रामजनम, ज्ञानचन्द, सरिता, गिरजा भारती, गीता देवी, रेनू, सुनीता देवी, गोविन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534