Jaunpur : ​कैम्प में 250 बच्चों के दांतों की हुई जांच

दी गई स्वच्छता की जानकारी
सिकरारा, जौनपुर। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में शुक्रवार को सीएचसी सिकरारा द्वारा डेंटल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में 250 बच्चों के दांतों की जांच करने के साथ दांतों की साफ-सफाई के बाबत बच्चों को अहम जानकारी दी गई। डेंटल चिकित्सक डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अरविंद पाण्डेय दंतस्वास्थ्य विज्ञानी, डॉ. कृष्ण कुमार ने बच्चों के दातों की जांच कर उन्हें जरूरी दवाईयां दी। साथ ही बच्चों को सही तरीके से दांतों पर ब्रश चलाकर उसकी सफाई करने का तरीका भी बताया। बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी चिकित्सक द्वारा दिये गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने चिकित्सकों को अंगवस्त्रम देकर  सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया। चिकित्सकों की टीम में डॉ. सिंधू यादव, नेहा नाग, सुषमा भारती, नवीन कुमार रहे। टीम ने मां शारदा बालिका इंटरकालेज में भी डेंटल चेकअप कैम्प में कक्षा छह से बारहवीं की छात्र छात्रों के दांतों की जांच के साथ टीवी पर जागरूकता गोष्ठी में एसटीएलएस राजकुमार ने सौ दिन टीबी जागरूकता अभियान के तहत उक्त बीमारी से बचाव के बाबत जरूरी जानकारी दी। कार्यक्रम में कविता सिंह, मंजू जैसवार, नेहा जायसवाल, दिनेश यादव, दिलीप सिंह, सुशील सिंह, सौरभ सिंह, प्रवीण सिंह आदि सक्रिय रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534