सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा संतलपुर के जंगल में बुधवार को दिनदहाड़े नीलगाय काटने वाले आरोपियों में से पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के विषय में आपको बताते चलें कि बुधवार के दिन 2 बजे के लगभग जंगल में 2 नीलगाय के बच्चे काटे गए थे की जंगल के बगल निवासी समाजसेवी संदीप पांडे पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंच गए थे थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह द्वारा 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। शुक्रवार को चौथा आरोपी नौशाद अली निवासी ग्राम सभा पिपरा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उक्त घटनाक्रम में यह मुख्य आरोपी था।
0 Comments