Jaunpur : ​फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 55 हजार नकदी समेत मोबाइल की लूट

बदमाशों ने असलहे के बट से किया हमला
जौनपुर। जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के सुरेरी गांव में मंगलवार को एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट को बदमाशों ने असलहे के बट से हमला कर 55 हजार रुपए नकदी समेत उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने किसी राहगीर से मोबाइल मांगकर सूचना पुलिस को दी। बताते हैं कि मंगलवार को एजेंट सुदीश कुमार मौर्या किस्त लेकर जैसे ही गांव में स्थित कोठिया की बारी चौराहे के पास पहुंचा था कि पीछे की तरफ से पहुंचे पल्सर और अपाचे मोटरसाइकिल सवार 4 बदमाशों ने उसे रोक लिया। इसके बाद उसका पैसे वाला बैग छीनने लगे। विरोध करने पर मारना-पीटना शुरू कर दिए। फिर असलहे के बट से उस पर हमला करके 55000 रुपए नगदी समेत एक कीमती मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने एक राहगीर के मोबाइल से 112 की पुलिस को सूचना दिये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एजेंट को अपने साथ लेकर बदमाशों की खोजबीन में जुट गई। चर्चा है कि जिस रास्ते से लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर निकले थे उसी रास्ते पर कुछ पुलिसकर्मी भी खड़े थे लेकिन ज़ब तक वे कुछ समझ पाते तब तक उनके सामने से बदमाश निकल गए। थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है जांच की जा रही हैं।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534